The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

जुआ खेलते सात लोगों को पुलिस ने पकड़ा जुआ एक्ट के तहत हुई कार्यवाही

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। ग्राम केवटी पटेलपारा में कुछ जुआड़ियानों द्वारा ताश के 52 पत्तों से रूपये पैसो से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है की सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहो के साथ ग्राम केवटी पटेलपारा मुखबीर के बतायें स्थान पर जाकर घेराबंदी किया जाकर जुआ खेल रहे जुआड़ियो को पकड़कर नाम पता पुछने पर अपना नाम (01) देवसिंह वट्टी पिता सियाराम वट्टी उम्र 36 वर्ष निवासी केंवटी खासपारा (02) त्रिभुवन नुरूटी पिता अंजोरी राम नुरूटी उम्र 53 वर्ष निवासी केंवटी पटेल पारा (03) राजेन्द्र टांडिया पिता स्व. जयलाल टांडिया उम्र 37 वर्ष निवासी केंवटी (04) सोमलाल मर्रापी पिता स्व. दशरू राम मर्रापी उम्र 32 वर्ष निवासी केंवटी (05) गेंदलाल यादव पिता स्व. शिवलाल यादव उम्र 24 वर्ष निवासी केंवटी (06) श्यामसिंह दुग्गा पिता स्व. सुखमन दुग्गा उम्र 35 वर्ष निवासी शिकारीपारा केंवटी (07) जितेन्द्र चन्द्राकर पिता स्व. भुपाल सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी उड़ेना थाना अर्जुनी हाल हरहरपानी थाना भानुप्रतापुर जिला कांकेर रहना बतायें, अन्य जुआड़ियान पुलिस को देखकर भाग गये। पकड़े गयें जुआड़ियों की तलाशी लेने पर कुल 7460 रूपयें नगदी, ताश के 52 पत्ते, एक नग मोमबती एक लाल सफेद रंग का गमच्छा को जप्त कर आरोपीगणों का कृत्य अपराध सदर का पायें जाने से, 3 (2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 तहत कार्यवाही किया जाकर पृथक से धारा 151 जाफों के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया जाकर माननीय न्यायालय भानुप्रतापुर पेश किया गया है।इंस्पेक्टर अमित पद्मशाली, सार्जेंट। कैलाश पांडे, प्र.आर. 551 विजय कटकवार, प्र.आर. ए0 589 प्रीतम लाटिया, पी.आर.सी.0 57 नरोत्तम लाटिया, आरक्षी ए. 631 राजशेखर उइके, आर.सी. 1027 नंदकुमार ठाकुर, 2359 होमदेव हिदामी एवं नगर सैनिक क्रमांक 239 महेंद्र मंडावी की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *