The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

पुलिस महानिरीक्षक बी.एन.मीणा का प्रथम प्रवास दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

Spread the love

राजनांदगांव—–बी.एन.मीणा (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग द्वारा पदभार ग्रहण करने के पश्चात प्रथम बार आज राजनांदगांव एवं मानपुर का दौरा किया। प्रथम प्रवास के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा पुलिस महानिरीक्षक बी.एन.मीणा को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तत्पश्चात् पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधिक्षक कार्यालय राजनांदगांव के सभागार में (राजपत्रित अधिकारी पुलिस) एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली गई जिसमें बी.एन.मीणा द्वारा अपने संबोधन में बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा घोषित वर्तमान राजनांदगांव का विभाजन उपरांत उक्त जिलों में पुलिस एवं सामान्य प्रशासन विभाग से शासन द्वारा एक-एक अधिकारी को ओएसडी नियुक्त किया गया है।जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की ओ.एस.डी. अंकिता शर्मा एवं जिला मानपुर-मोहला-अं.चौकी के नये ओ.एस.डी. येदुवल्ली अक्षय कुमार से समन्वय स्थापित कर उनका सहयोग करने व नये जिले की स्थापना हेतु सक्रिय सहयोग करने को कहा गया। उक्त अधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम संबंधित नवीन जिले में लॉजिस्टिक एवं इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण हेतु कार्यवाही की जावेगी, उक्त कार्य में राजपत्रित अधिकारीगण एवं नवीन जिले के थाना/चौकी प्रभारियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु कहा गया।उदय मिश्रा, राजनांदगांव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *