The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

धर्ममय वातावरण में चालीहा उत्सव मे वर्षा के लिए प्रार्थना,28 वे दिवस अखण्ड ज्योति की हुई पूजा अर्चना

Spread the love

धमतरी।भगवान इंद्र देव के वरुण अवतार के रूप में झूलेलाल जी की आराधना पूरा सिंधी समुदाय आस्था व श्रद्धा के साथ करता है इसी के तहत कोष्टापारा स्थित मंदिर में 28 वे दिन अखंड ज्योत की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि तथा अच्छे वर्षा के लिए विशेष अरदास की गई। गौरतलब है कि उक्त दिवस पूजा विधान का आयोजन प्रकाश वाधवानी परिवार की ओर से किया गया था जिसमें विशेष रूप से पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष महेश रोहरा, नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ,पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा उपस्थित रहे।

इस अवसर पर भगवान शंकर हनुमान जी तथा राधे कृष्ण की पूजा अर्चना भी की गई गौरतलब है कि 40 दिनों तक उक्त स्थल पर अखंड दीप प्रज्वलित होता है।जहां सुबह शाम भजन कीर्तन होते हुए सिंधी समाज सहित अनेक श्रद्धालुओं एकत्रित होकर भगवान का सुमिरन करते हुए भजन का आयोजन भी करते हैं 40 वे दिन विशेष उत्सव का आयोजन कर चलिहा महोत्सव का समापन होता है।उक्त अवसर पर डाँ खेमचंद भोजवानी,जयराम वाधवानी,भगवानदास चावला,सुरेश कलवानी,राजेश पंजवानी,नारू बजाज,अशोक बुधवानी, नरेंद्र होतवानी, राजकुमार लालवानी ,राजू वाधवानी ,पवन वाधवानी सहित अनेक धर्म प्रेमी उपस्थित रहे।

“वैभव चौबे की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *