19 से 25 जनवरी होने वाली श्रीमद् भागवत कथा में छत्तीसगढ़ का प्रथम विशाल 2 लाख वर्ग फुट में बनने जा रहे डोम की हुई तैयारी शुरू
भगवाम्य हुआ धर्मनगरी गुढ़ियारी का श्री मच्छी तालाब हनुमान मंदिर ट्रस्ट परिसर का अवधपुरी मैदान। श्री कृष्णा ( कान्हा ) बाज़ारी, श्रीमद्भागवत कथा समिति व श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री अनिरुधाचार्य महाराज जी के मुखारविंद से 19 से 25 जनवरी होने वाली श्रीमद् भागवत कथा में छत्तीसगढ़ का प्रथम विशाल 2 लाख वर्ग फुट में बनने जा रहे डोम की हुई तैयारी शुरू। श्रीमद् भागवत कथा समिति के सदस्यों ने दी जानकारी भक्तों को नहीं होगी किसी प्रकार की भी असुविधा। स्वच्छता का रहेगा विशेष ध्यान।श्री राम मंदिर अयोध्या की तर्ज़ पर बनेगा मंच। गोवर्धन पर्वत की होगी झाकी।