छत्तीसगढ़ की फिल्म पालिसी की वजह से निर्माता पहुंच रहे रायपुर
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा फिल्म निर्माण के लिए बेहतर पालिसी तैयार किये जाने का असर दिखने लगा है। बालीवुड के सफल फिल्मों के निर्माता भी फिल्म बनाने छत्तीसगढ़ की ओर रुख कर रहे हैं। शादी में जरूर आना जैसी सफल फिल्म बनाने वाली रत्ना सिन्हा अपनी आने वाली फिल्म छत्तीसगढ़ में शूट करेंगी। इसके लिए उन्होंने लोकेशन रायपुर, दुर्ग, भिलाई, धमतरी में लोकेशन देखें हैं। फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी शामिल किया जाएगा। रत्ना सिन्हा की टीम में बांध, बड़े मंदिर शापिंग माल, हाउसिंग प्रोजेक्ट आदि देखें हैं जो उनकी कहानी के मुताबिक हो। बताया जा रहा है कि फिल्म में अक्षय ओबेराय, आदिल खान, आकांक्षा सिंह जैसे सितारें कार्य कर सकते हैं।फिल्म निर्देशक रत्ना सिन्हा और इनकी टीम ने मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री गौरव द्विवेदी से फिल्म के लोकेशन के बारे में चर्चा की। श्री द्विवेदी ने उन्हें लोकेशन सुझाये जो टीम को अच्छे लगे। रायपुर में शूट होने वाली इस फिल्म को डायरेक्ट जतिन रावासिया करेंगे। उन्होंने खोसला का घोंसला में बतौर सहायक कार्य किया है। श्री जतिन ने बताया कि छत्तीसगढ़ बहुत सुंदर राज्य है। इसके लोकेशंस बहुत प्यारे हैं। फिल्म के माध्यम से छत्तीसगढ़ की असल खुशबू दर्शक महसूस कर सकेंगे। केवल लोकेशन ही नहीं, सरनेम वगैरह में भी स्थानीयता का पुट मिलेगा और दर्शक फिल्म में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की खुशबू को महसूस कर सकेंगे। जतिन ने बताया कि फिल्म को जून महीने में शूट किया जाएगा। जतिन इससे पहले भी कई टीवी शो डायरेक्ट कर चुके हैं।मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए जिस तरह से नीति बनाई है उससे आने वाले समय में बड़ी संख्या में फिल्म मेकर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे क्योंकि छत्तीसगढ़ जैसे लोकेशन की विविधता बहुत दुर्लभ है। इसके साथ ही सरकार द्वारा इस संबंध में दिये जा रहे प्रोत्साहन से सिनेमा उद्योग को बड़ी राहत भी मिल रही है इसकी वजह से भी लोग छत्तीसगढ़ की ओर रुख कर रहे हैं।