सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर जनसंपर्क ने लगाई प्रदर्शनी
राजनांदगांव। शासन के 3 वर्ष पूरे होने पर आज महापौर हेमा देशमुख ने जनसम्पर्क विभाग द्वारा कलेक्टोरेट में आयोजित 2 दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा उपस्थित रहे । शासन के 3 वर्ष पूरे होने पर आज जनसम्पर्क विभाग की जिला स्तरीय फोटो प्रदर्शनी में एलईडी प्रोजेक्टर के माध्यम से शासन की योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी दी गई ।इस अवसर पर जनमन, ऐतिहासिक जीत को सलाम, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, किसानों, खेतिहर मजदूरों को न्याय, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, वनोपज से वन आश्रितों के जीवन में बहार, आदिवासियों के हित में छत्तीसगढ़ सरकार, मानस मंडली प्रोत्साहन योजना, आधुनिक शिक्षा से आसमान छुएंगे नौनिहाल, छत्तीसगढ़ मॉडल जन सशक्तिकरण से आर्थिक विकास, जल जीवन मिशन, 4.65 लाख से ज्यादा नौकरियां, जन-जन तक पहुंचती जन-स्वास्थ्य योजनाएं, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना, राम वनगमन पथ, श्रम का सम्मान श्रमिकों को सुविधाओं के नए आयाम, आदिवासी हित सबसे आगे, छत्तीसगढ़ मॉडल संसाधनों के वेल्यू-एडिशन से औद्योगिक विकास पुस्तिका एवं पाम्पलेट का वितरण किया गया।
बाईट—हेमा देशमुख, महापौर, राजनांदगांव।
बाईट—-तारन प्रकाश सिन्हा, जिलाधीश, राजनांदगांव।