रायगढ़ पुलिस जनचौपाल के माध्यम से नागरिकों को कर रही है जागरूक

Spread the love

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार सारंगढ तहसील के केडार थाना क्षेत्र में लोगों को यातायात के प्रति जागरूक बनाने व अपराध के प्रति सजग रहने के लिए लगातार केडार थाना प्रभारी जे.एल मार्को ,यादव सर , प्रदीप रात्रे, धनसाय कुर्रे पूरे स्टाफ द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टांडीपार में तालाब मंदिर के पास जन चौपाल लगाकर लोगों को मोबाइल व आनलाइन से होने वाले धोखाधड़ी से सावधान रहने, साइबर क्राइम, गांव में रकम दोगुना करने की बात करने वालों,मानव तस्करी, असामाजिक व्यक्ति द्वारा बच्चियों पर किसी प्रकार का दबाव या जबरदस्ती करने पर, फेरी वालों व अजनबी व्यक्तियों से सोना चांदी माजंने वाले व्यक्तियों से सावधान रहने की हिदायत दी गई। तथा गांव में किसी प्रकार का कोई शराब पीकर बदमाशी करता है शराब बेचता है व गांव में जुआ ,सट्टा खेलता है तो उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की बात की ताकि किसी प्रकार की गैरकानूनी कामो में अंकुश लगाया जा सके । इस कार्यक्रम में गाँव के काफी संख्या में लोग उपस्थित रहकर जागरूक हुये ।

“जितेश जायसवाल की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.