बारिश से जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त,अर्धरात्रि से शुरू बारिश से रास्ता कीचड़ से सराबोर
राजिम । रविवार को आई मौसम में अचानक बदलाव का असर मध्य रात्रि को ही देखने को मिला और चुप ही सही पानी शनै-शनै गिरना शुरू कर दिया। सुबह होते तक पानी की धार गलियों से होकर गुजरने लगी। 9:00 बजे विश्राम किया उसके बाद पुनः दोपहर 2:00 बजे से लेकर समाचार लिखे जाने तक अनवरत बूंदाबांदी के साथ बारिश होती रही। उल्लेखनीय है कि आमतौर पर पौष मास मैं कड़ाके की ठंड पड़ती है बादल व बारिश दूर-दूर तक दिखाई नहीं देते हैं लेकिन इस बार मौसम में लगातार बदलाव हो रहे हैं सन 2021 में 28 दिसंबर से सप्ताह भर तक बारिश से लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हो गया था। मात्र मौसम एक सप्ताह ही खुला और पुनः परिवर्तन देखने को मिला इससे सब्जी उत्पादक किसान के अलावा रबी फसल उत्पादक किसान चिंतित है। सब्जी मंडी में आज लोकल आवक बिल्कुल ना के बराबर रही। महीने भर पहले ₹90 किलो में बिकने वाला टमाटर ₹10 किलो में बिक रहा है उसमें भी खरीददार नहीं दिखे। अन्य सब्जियों की कीमत भी औंधे मुंह गिर गए हैं। क्रेता विक्रेता कम संख्या में घर से बाहर निकले। दूसरी ओर सुबह-सुबह बारिश होने के कारण प्रतिदिन काम में जाने वाले मजदूर वर्ग के लोग देर से घर से बाहर निकले वही शहर की मार्केट देर से खुला एवं शाम होते ही शटर गिर गए। झड़ी होने के कारण जमीन गीला हो गया है कीचड़मय स्थिति निर्मित होने से आने जाने में बड़ी तकलीफ हो रही है। सड़कों में पानी भरा हुआ है। नगर के आमापारा में पोखरा राजिम मार्ग इन दिनों चौड़ीकरण हो रहा है वहां के रहवासियों को बड़ी तकलीफ से गुजरना पड़ रहा है। मिट्टी युक्त मुरूम रोड में डालने से चलना दुभर हो गया है। सबसे ज्यादा तकलीफ छोटे बच्चों की है उन्हें आने जाने में संभल कर चलना पड़ रहा है। थोड़ी सी भी चूक होने पर सीधे नीचे गिर रहे हैं। युवाओं के साथ में बुजुर्ग भी इस मार्ग से गुजरते वक्त बड़ी सावधानी बरत रहे हैं। बता देना जरूरी है कि इसी मार्ग से महासमुंद जिला मुख्यालय भी पहुंचा जाता है तथा दर्जनों गांव के लोगों का प्रतिदिन आना-जाना राजिम शहर से लगा रहता है। शासकीय मदिरालय इसी मार्ग पर है शराब खरीदने वालों को गंतव्य स्थल तक जाने से पहले ही नशा चढ़ने जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। चौबेबांधा सड़क में भी जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं जिसमें पानी भरा हुआ था। शहर के हृदय स्थल पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक से लेकर शिवाजी चौक, श्रीराम चौक गडरिया पर रोड में गोवर्धन चौक के साथ ही जिला सहकारी बैंक के पास सड़क के दोनों किनारे पानी भर गया था जिससे आवागमन में लोगों को बड़ी तकलीफ हो रही थी। महामाया चौक अस्त-व्यस्त दिखा। इसे देखकर लोग स्वता ही कह रहे हैं पौष में इस बार सावन की झड़ी लग गई है।