20 मिनट तक हुई बारिश से राजिम तरबतर
राजिम । मंगलवार को अपराह्न 2 बजे 20 मिनट तक हुई लगातार बारिश से शहर तरबतर हो गया। अचानक हुई इस बारिश ने लोगों को अपने स्थान पर खड़े रहने के लिए मजबूर कर दिया। बारिश की बड़ी-बड़ी बूंदे को देखकर लोग छत के नीचे रहने के लिए मजबूर हुए। आवागमन पूरी तरह से कुछ समय के लिए ठप हो गया। शिवाजी चौक के पास पानी सड़क पर इस कदर भर गया कि देखते ही देखते 2 फीट पानी से लबालब हो गया। इसी तरह से फिंगेश्वर रोड के अनेक जगहों पर यही स्थिति बनी रही। गरियाबंद सड़क मार्ग पर भी पानी भर गया। बस स्टैंड लबालब दिखने लगा। पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण आए दिन हर बार नगर की सड़कें पानी से भर जाता है जो चिंता का विषय बना हुआ है। अभी तक स्थाई निदान नहीं मिला है पानी क्या गिरा कुछ घंटों के लिए ऐसा लगता है कि तलाब है। या तो जिम्मेदार व्यवस्था को दुरुस्त करने से मुंह मोड़ है हैं या फिर कोई व्यवधान से निपटने के लिए उनके पास पर्याप्त सुविधाएं नहीं है। नतीजा कोप भाजन आम राहगीरों को बनना पड़ रहा है। कहने को तो राजिम अत्यंत प्राचीन नगरी है लेकिन व्यवस्था के नाम पर शुन्य है। सुविधाएं बारिश काल में असुविधा के रूप में मुंह खोलकर सुरसा की तरह खड़ी रहती है। दूसरी ओर अचानक हो रही इस बारिश से किसान अत्यंत परेशान है क्योंकि अभी धान के पौधों में बालिया निकल रही है उसमें दूध भी आ रहे हैं ऐसे अवसर पर किसान अपने फसलों की खूब सेवा करते हैं और उनकी एक-एक हरकत पर नजर गड़ाए हुए रहते हैं इस समय बीमारियां भी खूब लगी हुई है जैसे भूरा माहों, शीत ब्लास्ट आदि से परेशान हैं। इनके अलावा बारिश भी उनके परेशानियों को और दोगुनी करने से नहीं चूक रहे हैं।
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”