राजनंदगांव पुलिस अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कर रही है संध्या एवं रात्रि गश्त

Spread the love
“उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

राजनांदगांव । रविवार को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी.श्रवण के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रज्ञा मेश्राम मार्गदशन में डीएसपी व्ही.डी. नंद, के.पी. मरकाम एवं नासिर बाठी के नेतृत्व में अम्बेडकर चौक राजनांदगांव में समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने दल बल के साथ फालिन करा कर ब्रीफ किया गया। अपराधों पर नियंत्रण हेतु शहर भ्रमण, होटल, ढाबा, लाज, बस अड्डा आदि चेक करना संदिग्धों से पूछताछ करना व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश व असामाजिक तत्वो पर सतत निगाह रखने को कहा गया इस अवसर पर थाना प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी, ओपी चिखली एवं सुरगी सम्मिलित हुए। ब्रीफिंग पश्चात पुलिस बल द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहो होते हुए गली मोहल्ले में गस्त कर पुलिस अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एवं अपराधियों में डर का माहौल बना है। विजुअल पुलिसिंग के तहत् जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में उपरोक्तानुसार कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.