The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

मड़ेली में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रासेयो शिविर का समापन

Spread the love

”दीपक साहू की रिपोर्ट”

कुरूद। शास उच्च माध्यमिक विद्यालय जी जामगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का विशेष शिविर समीपस्थ ग्राम मड़ेली में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ।
22 से 28 नवंबर तक संचालित इस शिविर के माध्यम से स्वयंसेवकों ने पूरे गांव के बोरिंग, सार्वजनिक नल, नाली और तालाबों के घाट -पचरी चौक चौराहों आदि स्थलों पर साफ सफाई अभियान चलाया। प्रतिदिन भोर जागरण, व्यायाम, बौद्धिक एवम सांस्कृतिक आयोजन होते रहे।
शिविर के अंतिम दिन सांध्यकालीन बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती कांति सोनवानी अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी थीं। अध्यक्षता श्रीमती शारदा लोकनाथ साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद ने किया। विशिष्ट अतिथि सरपंच लक्ष्मी नारायण साहू, उपसरपंच पुष्कर साहू , पुष्पा साहू, ढेलूराम साहू अध्यक्ष शाला विकास समिति, भीम पटेल विधायक प्रतिनिधि और होरी लाल महिलागे थे। मुख्य अतिथि कांति सोनवानी ने अपने उदबोधन में कहा कि एन एस एस के इन विद्यार्थियों का योगदान अतुलनीय है जो बिना किसी स्वार्थ के निस्वार्थ भाव से समाज को अपनी सेवा दे रहे हैं। स्वच्छता अभियान चलाते हुए लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और एक स्वस्थ गांव संग स्वस्थ देश के निर्माण में अपनी दमदार भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने शिविरार्थियों के हुनर और सांस्कृतिक कला का भी प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए। अध्यक्षीय उदबोधन में श्रीमती शारदा लोकनाथ साहू ने स्वयंसेवकों की सेवा को नमन करते हुए कहा कि ये बच्चे हमारे आने वाले कल के बेहतर नागरिक हैं। उन्होंने एन एस एस को व्यक्तित्व विकास का बहुत बड़ा प्लेटफार्म बताया। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज में सकारात्मक माहौल बनाने के लिए स्वयंसेवकों ने दिल खोलकर जो सेवा किए, वह अद्भुत सृजन का परिचायक है। अच्छा करने से अच्छा होता है। उसने भी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुवात श्री गणेश वंदना से हुई जिसे पूर्वेश एवम साथियों ने प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् स्वागत गीत को रिद्धि ग्रुप, अरपा पैरी को रुचि ग्रुप, देवी वंदना को मुस्कान ग्रुप, बही बना दिए को टामेश्वरी, गलती से मिस्टेक को ईशु ग्रुप, तोर पिरित के धुन म को ममता एवम रुचि, बारहमासी को प्रियल ग्रुप, ऐ रंगरसिया जोड़ीदार को सोनीप्रभा, फौजी डांस को पार्थ ग्रुप, बामन चिरैइया को गोपेश्वरि ग्रुप, आजा ना गोरी को हर्षलता एवम लिलिमा, सी जी कॉमेडी को नवीन ग्रुप, रूनूक झुनुक पैरी बाजे को रितिका और रिद्धि, बस्तरिया नृत्य को पलक ग्रुप, फनी डांस को किरण ग्रुप, चंदवा बईगा को छत्रपाल ग्रुप , रिमिक्स डांस को लेमन ग्रुप, दिल से बंधी एक डोर को निशा और ओल्ड इज़ गोल्ड को दीक्षा ग्रुप ने बड़ी खूबसूरती से प्रस्तुत किया।
पूरा कार्यक्रम इतना शानदार था कि जनता अपने जगह से हिली तक नहीं। मड़ेली का बाजार चौक खचाखच भरा हुआ था। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी निरंजन साहू ने किया। इस कार्यक्रम में सहायक कार्यक्रम अधिकारी आर बी कश्यप, एल आर साहू, कुलेश्वर साहू , जी बी टंडन श्री संगीता साहू ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
यह शिविर श्री मती शारदा लोकनाथ साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद की प्रेरणा से मड़ेली में लगाई गई थी जिसमे सरपंच लक्ष्मी नारायण साहू, उपसरपंच पुष्कर साहू और समस्त पंचों के साथ ही समस्त ग्रामवासियों में दुलारू साहू, नीरज, टेलर, इंदु, धनेश्वर, लेखराम, अश्वनी नारायण संत, सुलेश्वरी, दुलारी, रूखमणी, नीमा, टोमेश, तामेश आदि ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *