गर्मी और उमश से जूझ रहे लोगों को मिली राहत,पटना समेत कई जिलो में हुई झमाझम बारिश
पटना।बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में गुरुवार को हुई झमाझम बारिश से गर्मी और उमश से जूझ रहे लोगों ने चैन का सांस लिया। पटना में 8.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई तो वहीं भोजपुर के संदेश में तीन मिमी वर्षा दर्ज की गई। बारिश होने से तापमान में देर शाम थोड़ी गिरावट आई और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने गुरुवार को पटना, गया, जहानाबाद, अरवल, नालंदा, शेखपुरा, भोजपुर, वैशाली, बेगूसराय और सारण के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। मेघ गर्जन के साथ वर्षा के आसार थे।
वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग पटना ने 48 घंटे बाद राज्य के 20 जिलों में मेघ गर्जन के साथ वर्षा का पूर्वानुमान जताया है।