सर्चिंग के दौरान पुलिस नक्सली मुठभेड़, खेत में काम कर रहे ग्रामीण को लगी गोली
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। मतदान करा लौट रहे मतदान टीम पर फायरिंग करने की तैयारी बैठे नक्सलियों का बस्तर फाईटर पुलिस बल के साथ मुठभेड़ होने की पुष्टि पुलिस विभाग द्वाबरा की गई है। वहीं मुठभेड़ घटना स्थल से पुलिस को एके 47 मिली है। मुठभेड़ के दौरान खेत में काम कर रहे एक ग्रामीण को गोली लगी है जिसे बांदे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बाहर रेफर किया गया है।विदित हो कि नक्सल प्रभावित बांदे पखांजूर क्षेत्र में मतदान के दिन नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में दुर्गापुर तथा माड़ पखांजूर से लौट रहे मतदान दल और सुरक्षा बल के जवानों को निशाना बनाया था ग्राम पनावार और उलिया के बीच एक टेकरी में नक्सली पूरी तैयारी में एंबुल लगा बैठे थे तभी बस्तर फाईटर और सीमा सुरक्षा बल व डीआरजी के जवान गस्त में पहुंच गऐ और टेकरी की ओर जाने लगे इस दौरान नक्सलियों ने जवानों को अपनी ओर आते देख फायरिंग शुरु कर दी। इस दौरान करीब आधे घंटे दोनों ओर से फायरिंग चली जिसके बाद नक्सली मोर्चा छोड़ भाग निकले इस घटना के बाद पुलिस जवानों ने मौके में सर्चिंग की जिसमें पुलिस को एक एके 47 बंदूक मिली है। इस दौरान खेत में काम कर रहे एक ग्रामीण दोगेराम पिता रानू तिम्मवा उम्र 45 साल को कमर में गोली गली है। परिजनों ने बताया की ग्रामीण खेत में बैल चराने गया था इस दौरान उसे गोली लगी। वहीं जिस ग्रामीण को गोली लगी है उसके भाजपा कार्यकर्ता होने का दावा भी भाजपा द्वारा किया गया है। इस घटना की पुष्टी पखांजूर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत शुक्ला ने की है।*रुपसिंह व मंतू को नक्सलियों का फरमान हुआ जारी*बांदे मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर की दूरी स्टेट हाईवे 25 पर नक्सलियों द्वाेरा भारी मात्रा में पर्चे फेंके गये जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी रुपसिंह पोटाई व निर्दलीय प्रत्याशी मंतूराम पवार को 3 दिसंबर को जन अदालत में शामिल होने का फरमान जारी किया है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी मंतूराम पवार के ऊपर 30 करोड़ गबन करने का आरोप भी नक्सलियों ने लगाया है।जिस जगह पर नक्सली दोनों प्रत्याशियों के नाम के पर्चे फेंके गये है उसके ठीक बगल में मंतुराम पवार का पेट्रोल पम्प भी है।