The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

रिटायर्ड रेलकर्मी ने बीवी को पीट-पीटकर पहले अधमरा,फिर खुद आत्महत्या कर ली

Spread the love

बिलासपुर। जिले के तोरवा थाना क्षेत्र में रिटायर्ड रेलकर्मी ने बीवी को पीट-पीटकर पहले अधमरा कर दिया और आत्महत्या कर ली है। बीवी को पीटने से पहले ही उसने अपने पड़ोस की एक महिला पर भी हमला किया था। इसकी शिकायत पर पुलिस जब रात को जांच करने पहुंची तो बुजुर्ग की लाश घर में मिली। देवरीडीह निवासी पतिराम प्रधान पिता बिरजू राम 68 वर्ष रिटायर्ड रेलकर्मी था। वह अपनी पत्नी मुन्नी प्रधान के साथ रहता था। गुरुवार की शाम 5.15 बजे पतिराम की पत्नी मुन्नी अपने पड़ोसी संध्या चौहान के घर गई। वह संध्या से बातचीत कर रही थी। इस दौरान मुन्नी ने संध्या से कहा कि चलो दवाई लेकर मेरे घर से आते हैं। इसके बाद दोनों पतिराम के घर पहुंच गए, तब पतिराम प्रधान संध्या को देखकर गाली-गलौज करने लगा और लकड़ी के बत्ते से संध्या पर हमला कर दिया। इस दौरान उसने अपनी पत्नी मुन्नी पर भी बत्ते से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पतिराम की हरकतों को देखकर मुन्नी ने भाग कर अपनी जान बचाई। संध्या भी वहां से भाग गई। बाद में आसपास के लोगों ने मुन्नी बाई को इलाज के लिए सीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, इस घटना के बाद पतिराम ने दरवाजा बंद कर लिया था और जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पतिराम के हमला करने की रिपोर्ट संध्या ने तोरवा थाने में दर्ज कराई है। मामले में केस दर्ज कर पुलिस रात में जब पतिराम के घर पहुंची, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोला, तब पतिराम बदहवास मिला।जांच के बाद पता चला कि उसकी मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *