The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Sports

ऋषभ पंत ने वीरेंद्र सहवाग को छोड़ा पीछे, हासिल किया नया मुकाम

Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स और कप्तान ऋषभ पंत ने मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम 16 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने से सिर्फ एक जीत दूर है। पंत ने मंगलवार को केकेआर के खिलाफ 39 रन बनाए। इसके साथ वे दिल्ली की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा। दिल्ली ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 127 रन बनाए हैं। ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 79 मैच में 36 की औसत से 2390 रन बनाए हैं। एक शतक और 14 अर्धशतक लगाया है। स्ट्राइक रेट 148 का है. वे 214 चौके और 109 छक्के लगा चुके हैं। वहीं वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली के लिए 2382 रन बनाए हैं। इसमें आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 के रन शामिल हैं। सहवाग ने आईपीएल के 79 मैच में 29 की औसत से 2174 रन बनाए। एक शतक और 15 अर्धशतक लगाया। स्ट्राइक रेट 160 का रहा। इसके अलावा उन्होंने चैंपियंस लीग के 7 मैच में 35 की औसत से 208 रन बनाए। 2 अर्धशतक भी जड़ा। हालांकि चैंपियंस लीग 2014 के बाद से नहीं खेली जा रही है। आईपीएल के इतिहास में दिल्ली की ओर से सिर्फ तीन बल्लेबाज अब तक 2 हजार से अधिक रन बना सके हैं। इसमें ऋषभ पंत और वीरेंद्र सहवाग के अलावा श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं। अय्यर अब तक 82 मैच में 32 की औसत से 2291 रन बना चुके हैं। 16 अर्धशतक लगाया है।​ 96 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है। स्ट्राइक रेट 126 की है। 192 चौके और 87 चौके लगा चुके हैं। अन्य कोई बल्लेबाज 2 हजार रन आंकड़ा नहीं छू सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *