दसवी बोर्ड परीक्षा में सशिमं. राजिम का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। नगर के हृदय स्थल में स्थित श्री कुलेश्वर नाथ बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय राजिम का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल हाईस्कूल परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित किया गया जिसमें विद्यालय के भैया वेणुकान्त कुर्रे का छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के प्रावीण्य सूची में नवम स्थान रहा, भैया वेणुकान्त कुर्रे ने राज्य में नवम स्थान प्राप्त करते हुए जिला के प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला और विद्यालय सहित अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा घोषित गरियाबंद जिला के प्रावीण्य सूची में सरस्वती शिशु मंदिर राजिम के 11 भैया बहनों ने स्थान बनाने में सफलता प्राप्त किये है, जिला में कुल 15 विद्यार्थियों का स्थान लगा है जिसमें स शि म राजिम के भैया वेणुकान्त कुर्रे 97% प्रथम स्थान, बहन गरिमा साहू 96% द्वितीय, भैया पंकज कुमार साहू 95.83℅तृतीय, भैया गजेंद्र सोनकर 94.83% पंचम, बहन रेणुका साहू 94.83%पंचम, बहन मधु सेन 94.50% षष्ठ, भैया पोषण निषाद 94.33% सप्तम, बहन ईशा ध्रुव 94.17% अष्टम, बहन लक्ष्मी निषाद 94% नवम, भैया मोरध्वज साहू 94% नवम और भैया आदर्श मिश्रा 93.67% के साथ दशम स्थान प्राप्त किये है । इस प्रकार कक्षा दशम में 144 भैया बहन में से 143 भैया बहन परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें 140 भैया बहन सफल हुए, पूरे विद्यालय का परीक्षा परिणाम 97.90% रहा। इस अवसर पर संचालन समिति श्री कुलेश्वर नाथ बाल कल्याण समिति राजिम के श्री राघोबा महाडिक (अध्यक्ष), श्री अशोक श्रीवास्तव (उपाध्यक्ष), श्री रामकुमार गोस्वामी (कोषाध्यक्ष), श्री अजय साहू (सचिव), सदस्य- सुश्री छाया राही, श्री सुरेंद्र साहू , श्री जीवन लाल साहू ,श्री कालूराम ध्रुव, और श्री चंद्रशेखर मिश्रा (विकास खंड शिक्षा अधिकारी फिंगेश्वर), पालक- श्री योगेश शुक्ला, श्रीमती हेमलता बांधे, श्री अमृतलाल साहू ,श्री लेखराम सोनकर, श्रीमती अनीता, सहित विद्यालय के श्री दीपक शुक्ला (प्राचार्य), श्री नामदास लहरे (प्रधानाचार्य), वरिष्ठ आचार्य- श्री रोशन शुक्ला, हेमंत महाडिक, कैलाश तारक, रविरंजन तारक, अनिल साहू सहित विद्यालय के समस्त आचार्य दीदियों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिये सभी सफल भैया बहनों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किए है ।