24 घंटों में प्रलय मिसाइल का दूसरा सफल परीक्षण
THEPOPATLAL रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने पिछले 24 घंटों में प्रलय मिसाइल का दूसरा सफल परीक्षण किया गया है। बीते बुधवार को भी प्रलय मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था। देश में यह भी पहली बार है कि किसी विकासात्मक मिसाइल का लगातार दो दिनों में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है। मिली जानकारी के मुताबीक इसकी जानकारी सरकारी अधिकारी ने दी है। मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ वैज्ञानिकों को बहुत बहुत बधाई दी गई है।सरकारी अधिकारी के मुताबिक, आज भारत ने प्रलय पारंपरिक अर्ध बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया जो 150 से 500 किलोमीटर के बीच लक्ष्य को तबाह कर सकती है। परीक्षण एक अलग रेंज और अलग कॉन्फ़िगरेशन के लिए आयोजित किया गया था और सभी मापदंडों को पूरा किया।