इनरव्हील क्लब द्वारा प्रदान की गई सिलाई मशीन,8 मार्च महिला दिवस पर किए जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा की गई तय
जगदलपुर। इनरव्हील क्लब द्वारा जगदलपुर के चंपा बाग में 8 मार्च महिला दिवस पर किए जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई एवं एक बैग सिलने वाली महिला रमिला भानूशाली जो हाथों से बैग सिला करती थी उसे क्लब द्वारा बैग सिलने वाली मशीन क्लब द्वारा प्रदान की गई। जिससे कम समय में अधिक से अधिक प्लास्टिक की बोरियां सिल सके।हर शोषित वंचित लोगों की सेवा का संकल्प क्लब द्वारा लिया। बेरोजगारों को रोजगार कैसे प्राप्त हो इस ओर क्लब ध्यान दे रहा है। विशेष रुप से क्लब की मेंबर डॉक्टर श्रृंखला जैन ने कैंसर से कैसे बचा जाए। कैंसर के विषय पर अपनी बातें रखें। क्लब की अध्यक्ष सारिका चिंचोलकर ने कहा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर विशेष रुप से ध्यान देने की जरूरत है। शिक्षा को बढ़ावा देने जैसे कार्यों को करने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की सचिव उषा गोंदी, आईपीपी रानू दुबे, कुसुम हेलीवाल, डॉक्टर सरिता, श्रृंखला जैन, पूर्वा कपूर, सुषमा झा, शारदा मिश्रा, नीता जलोटा, अलका गुप्ता, अरुणा देवी, लवली सूरी, दिव्य मूर्ति, विनीता, एकता सरडे, तरुलता सोनी, उषा शुक्ला,माया सोनी, ममता सिंह राणा, निशा संघाणी,प्रीति आजाद,दीपिका,प्रियंका सहित क्लब के मेंबर उपस्थित थे।