फर्जी सिग्नेचर कर बेच दी छोटे भाई -बहन के हिस्से की जमीन, बड़े भाई के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
”संजय चौबे”
दुर्ग। भाई -बहन का फर्जी सिग्नेचर करके उनके हिस्से की जमीन बेच देने की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखा धड़ी का मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गा चौक भाठा गांव नगर निगम आफिस जोन के सामने रायपुर निवासी रमेश कुमार सोनकर उम्र 45 वर्ष ने पटना थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि प्रार्थी 5 भाई एवं 1 बहन है ,जिसमें सबसे बड़ा भाई विष्णु प्रसाद सोनकर है जो कि ग्राम सिकोला थाना पाटन में प्रार्थी के स्वर्गीय पिता माखन लाल सोनकर के द्वारा आज से लगभग 18-19 वर्ष पूर्व 04 एकड 65 डिसमिल जमीन खरीदे थे एवं उसी के साथ हि अबादी भूमि 23.5X19.5 मीटर का कच्चा कवेलु पोश मकान व कोठार भी स्टाम्प में लिखा पढी कर खरीदे थे जो कि बिक्रीनामा दिनांक 16.09.2019 को निष्पादित किया गया है। प्रार्थी के बडे भाई विष्णु प्रसाद सोनकर के द्वारा 04 भाईयों एवं 01 बहन को बिना जानकारी दिये तथा उनका फर्जी सिग्नेच कर उक्त आबादी भूमि 23.5X19.5 मीटर को ग्राम सिकोला निवासी रमशीला यादव पति नंद कुमार यादव के पास 5 लाख रूपया में 50 रूपये ने बेच दिया गया है। विष्णु सोनकर ने स्टॉप पेपर पर प्रार्थी तथा भाई महेश सोनकर, धन्नु सोनकर, ब्रम्हा सोनकर, का फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधडी करते हुये जमीन को बेच कर उनके साथ धोखाधडी किया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने विष्णु सोनकर के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का दर्ज कर लिया है।