The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

एसएसबी जवान की उल्टी होने के दौरान मौत, स्वास नली में फंसा भोजन के कण

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। भानुप्रतापपुर विकासखंड के ग्राम केवटी में स्थित सशस्त्र सीमा बल के एक जवान की बीती रात उल्टी होने के दौरान भोजन के कण फसने से मौत हो गई।एसएसबी जवान अनिल कुमार जम्मू कश्मीर का निवासी बताया जा रहा है और केवटी के सशस्त्र सीमा बल पर पदस्थ था बीती रात जवान को अचानक उल्टी आई और श्वास नली में उल्टी के दौरान भोजन का कणफंस जाने से मौत होना बताया जा रहा है।जिले के के भानुप्रतापपुर अन्तर्गरत केवंटी में एसएसबी का कैम्प है जो लगातार नक्सल उन्मूलन के तहत कार्य करता है, भानुप्रतापपुर टीआई ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।बीएमओ डॉक्टर अखिलेश ध्रुव ने बताया पोस्टमार्टम के अनुसार जवान को उल्टी होने से उल्टी श्वास नली में फंस गया गया जिससे जवान की मौत हुई है. लगातार उल्टी करने से श्वास नली में उल्टी फंस जाता है जिससे श्वास नली फट जाता है जो मौत का कारण बनता है.कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि केवंटी में पदस्थ जवान को कल रात अचानक से उल्टी आया उल्टी करने के दौरान ही प्रारंभिक जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य की नली में उल्टी फंस जाने के चलते उनकी मृत्यु हो गई। प्रारंभिक कार्रवाई की जा रही है, जवान रावघाट रेल परियोजना के कार्य मे तैनात था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *