The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

राज्य स्तरीय इको बाल मेले एवं सर्वश्रेष्ठ इको क्लब चयन प्रतियोगिता 11 एवं 12 अक्टूबर को

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले तीन इको क्लब स्कूलों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिये मण्डल द्वारा दो दिवसीय इको बाल मेले एवं सर्वश्रेष्ठ इको क्लब चयन प्रतियोगिता का आयोजन 11 एवं 12 अक्टूबर को अग्रसेन धाम व्ही.आई.पी. रोड रायपुर में किया जा रहा है।

स्कूली बच्चों के इस कार्यक्रम का शुभारंभ 11 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे किया जायेगा। इको बाल मेला में राज्य भर से जुटे इको क्लब के बच्चों को न केवल पर्यावरणीय शिक्षा दी जाएगी, अपितु उनके मध्य भाषण, रचनात्मक लेखन, ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। 12 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से पुरस्कार वितरण समारोह आवास एवं पर्यावरण, वन, परिवहन, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित है।

राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ इको क्लब को प्रथम पुरस्कार के रूप में 15 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार रूपए, तृतीय पुरस्कार 7 हजार रूपए तथा पांच सांत्वना पुरस्कार व ट्रॉफी रखी गयी है। मण्डल से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में शामिल प्रत्येक स्कूल द्वारा एक स्टॉल भी लगाया जाएगा, जिसमें विभिन्न पर्यावरणीय विषयों पर स्कूली बच्चें प्रदर्शनी भी लगाएंगे। इस अवसर पर मण्डल द्वारा प्लास्टिक वेस्ट एवं ई-वेस्ट पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *