16 से खुटेरी में होगा राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता
राजिम । ग्राम खुटेरी में हैप्पी नवयुवक क्लब व ग्रामवासियों के तत्वावधान में 16 व 17 अक्टूबर को 2 दिवसीय राज्यस्तरीय भव्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नवयुवक क्लब के अध्यक्ष बेनीशंकर साहू ने कहा कि ग्राम में एकता भाईचारा व सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। कब्बडी प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए समिति के सचिव तेजराम साहू ने कहा कि इस आयोजन में प्रथम पुरस्कार विजेता टीम को 10001रु ग्राम विकास समिति के द्वारा द्वितीय पुरस्कार 7001रु सरपंच लक्ष्मी छबिराम साहू द्वारा तृतीय पुरस्कार 3001रु अमरसिंग निषाद द्वारा एवं चतुर्थ पुरस्कार 2001रु की राशि नागेंद्र सेन के द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही बेस्ट केचर बेस्ट रेडर बेस्ट डिफेंडर व अन्य आकर्षक पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी टीशर्ट व नकद राशि विजेता प्रतिभागियों को प्रदान किया जाएगा। समिति के संरक्षक वेदप्रकाश नगारची ने बताया कि ग्राम में इस तरह का पहला आयोजन किया जा रहा है इसके साथ ही यह कब्बडी खेल सिंथेटिक मेट में खेला जायेगा जिससे खिलाड़ी किसी भी प्रकार के चोट व दुर्घटना की स्थिति में सुरक्षित महसूस कर सकें।ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष एनसिंग साहू ने अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागियों व दर्शकों को इस भव्य राज्यस्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता में सम्मिलित होने की अपील की है। इस कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी में हेमलाल साहू, पप्पू, लोकनाथ, चितरंजन, यशवंत, डेरहा, नेमु, चोखेलाल, टीकू, देवानंद, गोपेश, चितरंजन, रूपेश, घनश्याम, लेखराज, कुंदन, चेतन, देवानंद, जीतू, शंकर, अमर, ईश्वर, डोमन, लोमश विश्वकर्मा सहित समस्त सदस्य जोर शोर से लगे हुए है।