दुर्गा विसर्जन में निकली झांकी में हुआ जमकर पथराव, दो ग्रुप आपस में भिड़े, डीजे और वाहनों में तोड़फोड़ कई घायल

Spread the love

“सुरेश यादव की रिपोर्ट”

बिलासपुर। बिलासपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान दो पक्षों की भिड़ंत हो गई जिसके बाद जमकर दोनों के बीच पथराव हुआ यहां तक की विसर्जन में लगे वाहनों और डीजे पर भी जमकर तोड़फोड़ की गई.. बिलासपुर में हर वर्ष दशहरे के दूसरे दिन पूरे शहर में एक साथ झांकी निकालकर दुर्गा विसर्जन किया जाता है बीती रात से ही शहर के गोल बाजार से लेकर पचरी घाट तक विसर्जन की तैयारियां की गई थी इस दौरान राजनैतिक और सामाजिक तौर पर झांकियों का स्वागत करने की व्यवस्था भी बनाई गई थी.. लेकिन सुबह होते होते दुर्गा विसर्जन के दौरान दो ग्रुप की आपस में झगड़ा हो गई जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर पथराव किया गया.. ग्रुपों में पुरुषों के साथ महिलाओ ने भी पत्थर चलाएं। पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी भी इस दौरान नदारद रहे बताया जा रहा है कि पत्थरबाजी के दौरान लोगों को भी चोट आई हुई है क्योंकि दूर-दूर से दुर्गा विसर्जन देखने आए लोग रात भर सड़क के किनारे बैठकर झांकियां देखते हैं और जिस दौरान पथराव हुआ आसपास में लोगों की संख्या बहुतायत में मौजूद थी। कार्यक्रम के शुरुआत से ही पुलिस की व्यवस्था कहीं नजर नहीं आ रही थी जिसके बाद सुबह होते होते पूरी व्यवस्था को मुट्ठी भर पुलिस वाले संभाल रहे थे जिस दौरान पथराव हुआ उस दौरान एक भी पुलिसकर्मी आसपास नजर नहीं आया इतना ही नहीं।सूचना के बाद भी पुलिस मौके से नदारद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.