अजब गजब की व्यवस्था, एक मात्र सिंग्नल चौक के सिग्नल का नही पटा बिजली का बिल, कट गई कनेक्शन, बिना सिग्नल का हुआ शहर
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। कवर्धा शहर में एक मात्र सिग्नल वाला चौक है यानी यातायात के दबाव व चार मुख्य मार्ग के चौक में वर्षों पहले सिग्नल लगाया गया है। लेकिन इस सिग्नल का बिल कम्पनी ने जमा नही किया है।अजब गजब की व्यवस्था शहर के सिग्नल की है। एक मात्र सिग्नल चौक में सिग्नल तो लगा है, लेकिन इसका बिजली का बिल रायपुर के कोई राघव इंटरप्राइजेज द्वारा जमा किया जाता है। लेकिन व पिछले 6 माह से बिल जमा नही किए है, ऐसी जानकारी मिली है। इसके कारण करीब एक सप्ताह पहले विधुत विभाग ने सिंग्नल का कनेक्शन ही काट दिया है। इसके कारण यहां के लाल, पीला और हरा पत्ती जल नही रहे है। अब सिग्नल के नही जलने के कारण यातायात विभाग के जवान परेशान हो चुके है। दरसअल सिग्नल चौक में जो सिग्नल लगाए गए है उसके ऊपर पोल पर विज्ञापन भी अलग अलग लगाया जाता है। जिसका पैसा रायपुर के इंटरप्राइजेज वाले लेते है। इसके कारण बिजली का बिल भी उन्हें ही जमा करना होता है। लेकिन पिछले 6 माह से जमा नही किया गया है। मिली जानकारी अनुसार उनका कहना है विधुत विभाग ने 32 हजार का बिल भेजा है जो अधिक है। हमारा कोई व्यक्ति आएगा और विधुत विभाग से हिसाब करने के बाद बिल जमा करेगा। लेकिन इसने आने का इंतजार यातायात पुलिस कर रही है कि कब बिल जमा हो और कब यह सिग्नल शुरू हो ताकि यातायात व्यवस्था शुचारु रूप से चल सके। लेकिन कम्पनी द्वारा बिल पटाने कोई ध्यान नही दे रही है। जबकि शहर के मुख्य सिग्नल बन्द पड़ी हुई है। इससे कई दुर्घटना भी घट रही है। वही यातायात के ट्रैफिक पुलिस भी परेशान हो रहे है।