जिला एनएसयूआइ कुरूद में युवा कांग्रेस के साथ हुए घटना को लेकर की कड़ी निन्दा
धमतरी।राजा देवांगन जिला अध्यक्ष एन.एस.यू.आइ ने कहा कि दिनांक 09 सितम्बर को भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस कुरुद द्वारा कुरूद विधानसभा का मासिक बैठक आहूत की गई थी उसके पश्चात लोकतांत्रिक तरीके से भाजपा प्रभारी,चिंता शिविर जगदलपुर में कार्यक्रम के दौरान जो बयान आया था उसके सांकेतिक विरोध स्वरूप थुकदान भेंट करने बीजेपी कार्यालय कुरूद के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।उस समय बीजेपी कार्यालय में विधायक अजय चन्द्रकार मौजूद थे।लेकिन षडयंत्र पूर्वक विधायक के करीबियों ने युवा कांग्रेस के साथियो को अंदर बुलाया और उनके साथ खुद पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बत्तमीजी शुरू किया फिर उनके समर्थकों ने गांधी वादी तारिक से विरोध प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के ऊपर अशब्दो का प्रयोग व धक्का मुक्की और मारपीट करना शुरू कर दिये।कुरूद के जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता आज तक डीजे काण्ड कि घटना,उस काल दिन को नहीं भुल पाये हैं,उस समय बीजेपी के मंत्री के व्दारा जो दादागिरी और सत्ता के दुर्पयोग करके हमारे भोले भाले कांग्रेस कार्यकर्ता ओं के ऊपर जो कृत्य किया है।वो कुरूद ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के जनता पूर्व मंत्री कि दादागिरी और गुण्डागर्दी को जान चुकी है।
राजा देवांगन ने कहा इस पूरी घटना का एनएसयूआई कड़ी निंदा करती है जिस तरीके यह पूरा घटनाक्रम घटा उससे आम नागरिकों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ। वीडियो फुटेज में यह स्पष्ट है कि गलती किस पक्ष की है किसने बत्तमीजी किया किसने गाली गलौज किया और किसने मारपीट किया।अपने आप को बचाने के लिये जो बीजेपी धमतरी में प्रोपोगेंडा जो कर रहे है चाहे वो बिना सूचना के मकई चौक में चक्काजाम करना या एसपी कार्यालय घेराव हो। ये सब अपनी कृत्य को छूपाने के लिए नौटंकी कर रही है। जो कि कुरूद कि जनता सब जानती है कि विधायक के आदमी कितने दादागिरी और गुण्डागर्दी कर रहे हैं। जब युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उनका इस तरह का बर्ताव होता है,तो आमजनों से उनका क्या व्यवहार रहता होगा। इसकी कल्पना करना ही भयभीत कर देती है।
उन्होंने कहा कि एनएसयूआई यह मांग करती है वीडियो में जो दोषी दिख रहे है उनके खिलाफ जल्द कार्यवाही हो और बीजेपी के विधायक अजय चन्द्राकर के करीबी जो वीडियो में गुंडागर्दी कर रहे है वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें । हम महात्मा गांधी के आदर्शों में चलने वाले लोग है हमे अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले लोग है हम उस पार्टी से जुड़े है जिसका इतिहास कभी भी हिंसा को बढ़ावा नही देता लेकिन हम चुप रहने वाले नही और जो दोषी है उनके खिलाफ कार्यवाही करें।
”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”