राजनांदगांव एवं गोंदिया के सरहदी थाना क्षेत्रांतर्गत बेहतर सामंजस्य उपरांत मिली सफलता
राजनांदगांव/बोरतलाव। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ओ०पी०पाल, पुलिस अधीक्षक डी० श्रवण के कुशल मार्गदर्शन एवं अति०पुलिस अधीक्षक महोदय जय प्रकाश बढई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ कृष्ण कुमार पटेल के निर्देशानुसार थाना प्रभारी बोरतलाव अब्दुल समीर के नेतृत्व में हमराह स्टाफ द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु लगातार विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसमें राजनांदगांव के सरहदी सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थाई चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग, पेट्रोलिंग और मोबाईल चेकपोस्ट चेकिंग की कार्यवाही लगातार की जा रही है, जो निरंतर जारी है। इसी कड़ी में मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयो के निर्देशन पर पुलिस थाना बोरतलाव द्वारा दिनांक 01दिसंबर को संध्या के समय आकस्मिक मोबाईल चेकिंग कार्यवाही छ0ग0 महाराष्ट्र सीमा के करीब मेन रोड पर करने के दौरान रात्रि के समय महाराष्ट्र सीमा की ओर छ.ग.सीमा में प्रवेश कर रही एक इनोवा वाहन सीजी 07 एके 8106 में अवैध शराब परिवहन करते हुए 30 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब कीमती 1,95,000रू एवं अवैध परिवहन में संलिप्त इनोवा वाहन कीमती 8,50,000रू कुल कीमती 10,45,000 रू० को जप्त करने एवं आरोपी विनोद साहनी उर्फ कल्लु पिता स्व० श्याम बिहारी 29 साल निवासी मल्लाहपारा थाना-सुपेला दुर्ग को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली । जिसमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए धारा 34 (2) आब० एक्ट का पंजीबद्ध किया गया और गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है।इस कार्यवाही में पुलिस थाना बोरतलाव एवं पुलिस थाना सालेकसा महाराष्ट्र का अच्छा संयुक्त तालमेल और सराहनीय योगदान रहा है जिसके परिणामस्वरूप सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन पर एक बड़ी सफलता संयुक्त तालमेल से प्राप्त हुई है। उक्त त्वरित कार्यवाही में पुलिस थाना बोरतलाव के निरीक्षक अब्दुल समीर व उनके स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।