नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू
THEPOPATLAL पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। सिद्धू के खिलाफ रोडरेज मामले पर सुनवाई हो रही है। उनका साल 1988 में यानी करीब 34 साल पहले पटियाला में पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। इस मामले में पहले सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को एक हजार रुपये का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया था। इसके खिलाफ पीड़ित पक्ष ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की है।सिद्धू की तरफ से वकील अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए हैं। उन्होंने कोर्ट में कहा कि यह 34 साल पुराना मामला है। इस मामले में दोषसिद्धि पर रोक सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी, जिसका विस्तृत आदेश दिया गया था।