IPL में अब इस टीम से खेल सकते हैं सुरेश रैना
THEPOPATLAL IPL मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद पहली बार सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर कोई रिएक्शन दिया है। रैना ने पुष्पा स्टाइल में फोटो शेयर किया और कैप्शन देते हुए लिखा- फायर है मैं.. झुकेगा नहीं…
मेगा ऑक्शन में रैना का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनपर दांव नहीं लगाया। अब इसी बीच अटकलें लगाई जा रही है कि गुजरात टाइटंस सुरैश रैना को अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है। रैना के फैंस ने भी उन्हें गुजरात टीम में शामिल करने के लिए कैंपन शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर लगातार उनके लिए ट्वीट्स किए जा रहे हैं।
गुजरात के कप्तान रह चुके हैं रैना
सुरेश रैना IPL में 2 साल गुजरात लायंस के लिए बतौर कप्तान खेल चुके हैं। 2016 और 17 में जब राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को स्पॉट फिक्सिंग में 2 साल के लिए बैन झेलना पड़ा था, तब गुजरात लायन्स टीम दो साल के लिए इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आई थी और रैना टीम के कप्तान थे।