मुंबई में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़कर 62 हुए, बीएमसी ने जारी की एडवाइजरी
मुंबई ।मुंबई महानगर में स्वाइन फ्लू या इन्फ्लुएंजा H1N1 का खतरा बढ़ता जा रहा है. पिछले दो सालों के मुकाबले इस साल शहर में स्वाइन फ्लू के मामलों में काफी इजाफा हुआ है। इसी को देखते हुए बीएमसी ने मंगलवार को हाई रिस्क ग्रुप वाले उन लोगों को जिनमें सांस फूलना और सीने में दर्द जैसे एडवांस लक्षण दिख रहे हैं उन्हें डॉक्टर की सलाह लेने और यहां तक कि अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा है। नगर निगम (बीएमसी) ने शहर में स्वाइन फ्लू के मामले जून में दो से बढ़कर पिछले 24 दिनों में 62 प्रयोगशाला-पुष्टि वाले मामलों के बाद मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के लिए एक सलाह जारी की। एडवाइजरी में कहा गया है, “अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं, अपनी आंखों, नाक या मुंह को छूने से बचें, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और खुद दवा न लें।”