आतंकवाद, नक्सलवाद के खात्मा हेतु भगत सिंह, आजाद व राजगुरु के बलिदान से ले प्रेरणा- राजेंद्र शर्मा
धमतरी। भारत माता को अंग्रेजों की परातंत्रता की बेड़ियों से स्वतंत्रता दिलाने में मां भारती के प्रति सर्वस्व निछावर करने वाले देशभक्तों की एक लंबी श्रृंखला है जिसमें गरम दल के नेता लाला लाजपत राय की हत्या के बाद सरदार भगत सिंह तथा चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की बाजी लगाते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी जो युगो युगो तक राष्ट्रभक्ति के यज्ञ को प्रज्वलित कर रखेगा उक्त बातें सरदार भगत सिंह की जयंती पर भाजपा शहल मंडल द्वारा आमापारा चौक स्थित उनकी मूर्ति में माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुवे मंडल अध्यक्ष विजय साहू एवं नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र ने कहा की आज देश के अंदर तथा पड़ोसियों देशों हमारे समक्ष दो चुनौतियां उत्पन्न की जा रही है उसके लिए भगत सिंह के बलिदान को प्रेरणा स्रोत मानते हुए युवाओं में राष्ट्रभक्ति के प्रति ऐसे ही जज्बा विघटनकारी विघ्न संतोषी लोगों के लिए अमानुषिकतापूर्ण कृत्यों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सशक्त कार्य करेगी। उक्त अवसर पर शिवदत्त उपाध्याय , पार्षद विजय मोटवानी, राजीव सिन्हा, रामचंद्र संतोष तेजवानी, संदीप वाधवानी, महेश बालचंदानी ,दौलत वाधवानी ,कमल ,आकाश जसूजा, गोपाल यादव, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वच्छता अभियान के जिला संयोजक शिवदत्त उपाध्याय ने तथा आभार व्यक्त भाजयुमो अध्यक्ष व पार्षद विजय मोटवानी द्वारा किया गया।
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”