टीम इंडिया अब सुपर-12 के ग्रुप-2 में टॉप पर,भारत का अगला मुकाबला 30 अक्टूबर को
भारत ने गुरुवार को टी20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 चरण में अपनी दूसरी जीत दर्ज की, जबकि पाकिस्तान जिम्बाब्वे से हार गया और उसे लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। भारत ग्रुप 2 अंक तालिका में चार अंकों के साथ शीर्ष पर है। पाकिस्तान (पांचवां) और नीदरलैंड (छठा) ग्रुप 2 में एक भी मैच जीतने वाली एकमात्र दो टीमें हैं।इस जीत के साथ टीम इंडिया अब सुपर-12 के ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंच गई है। भारत के दो मैचों से चार अंक हो गए हैं और उसके नेट रन रेट में भी जबरदस्त उछाल आया है। भारत का नेट रन रेट अब +1.425 का हो गया है। जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल की अपनी राह और ज्यादा आसान कर लिया है। ग्रुप-2 से टेबल की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। भारत को अपना अगला मुकाबला 30 अक्टूबर को पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। भारतीय टीम अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीतती है तो फिर वो सेमीफाइनल के लिए लगभग क्वालीफाई कर लेगी।