नाबालिग का अपहरण कर 80 हजार का फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर । जांजगीर जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र में एक युवक ने नाबालिग का अपहरण किया। अपहरण करने के बाद उसके परिजनों से फिरौती मांगने लगा। कहने लगा पैसे दे दो नहीं तो जान से मार दूंगा। फिर जब मामले की शिकायत पुलिस से हुई तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, भूपेन्द्र दिनकर अपनी बहन सोनिया दिनकर के साथ रविवार को सारसकेला जा रहा था। वह यहां अण्डा के पास ही पहुंचा था कि अण्डा निवासी सुरेंद्र कुमार खूंटे ने दोनों को रोक लिया और भूपेंद्र दिनकर को बीच रास्ते से ही उठा ले गया। घटना के बाद सोनिया ने तुरंत इस बात की जानकार अपने परिजनों को दी। इधर, सुरेंद्र फोन पर ही परिजनों से 80 हजार रुपए की फिरौती मांगने लगा। यह सब सुनने के बाद भूपेंद्र के परिजनों ने इस बात की शिकायत पुलिस से की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सुरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।वहीं पुलिस ने जांच शुरू की और तुरंत अण्डा गांव पहुंच गई। सुरेंद्र ने अपने ही घर में भूपेंद्र को बंधक बनाए हुए रखा था। पुलिस को देखकर वह भी हैरान रह गया। इसके बाद पुलिस ने भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।