घर के बाहर बैठे बुजुर्ग के गले से सोने की चेन झपटकर बाइक सवार भाग निकले
”संजय चौबे”
रायपुर।घर के बाहर बैठे बुजुर्ग के गले से सोने का चेन झपटकर बाइक सवार युवक भाग गए। मामले की रिपोर्ट गुढियारी थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक हरीओम किराना स्टोर्स के पास मुर्रा भट्ठी गुढियारी निवासी संतोष कुमार साहू 50 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 3 मई को रात 8 बजे के करीब प्रार्थी का पिता लखन लाल साहू जो बुजुर्ग है अकेले घर के बाहर बैठे हुए थे,तभी एक युवक 20/25 वर्ष अचानक आकर लखन साहू के गले से सोने का चेन वजह 3 तोला कीमती करीब 90 हजार रुपये को झपट कर भाग कर कुछ ही दूरी पर बाइक के साथ पहले से इंतजार कर रहा व्यक्ति उसे गाड़ी पर बैठाकर भाग निकला। अंधेरा होने की वजह से लखन साहू आरोपी का चेहरा व बाइक का नंबर नही देख पाया। घटना की रिपोर्ट 4 मई को थाने दर्ज कराई गई है।पुलिस ने अज्ञात आरोपियों खिलाफ आईपीसी की धारा 356,379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।