शादी समारोह से पैदल आ रही महिला का मोबाइल झपटकर बाइक सवार भागा
रायपुर। शादी समारोह से शनिवार की रात वापस पैदल अपने घर आ रही महिला के हाथ से स्कूटी सवार कीमती मोबाइल छिनकर भाग गए। मामले की रिपोर्ट सरस्वती नगर थाने में दर्ज कराई गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेट्रल एवेन्यु रोड, चौबे कालोनी निवासी श्रीमती पूजा बोथरा 31 वर्ष शनिवार को शादी समारोह से वापस पैदल घर चौबे कालोनी जा रही थी। गीता नगर सिटी हास्पिटल के पास मोबाईल फोन से बात कर रही थी तभी सामने से एक एक्टिवा में अज्ञात व्यक्ति आया उसके हाथ में रखे मोबाईल फोन वन प्लस 09 प्रो 30,000/-रूपये को धक्का देकर मोबाईल फोन लेकर भाग गया। वह एक्टिवा का नंबर नही देख पाई।