पूर्व मंत्री,भाजपा कार्यकर्ता को कार्यक्रम स्थल से पुलिस द्वारा उठाना घोर निंदनीय : बृजमोहन

Spread the love
”संजय चौबे की रिपोर्ट”

रायपुर। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम स्थल से पुलिस द्वारा पूर्व मंत्री राजेश मूणत और एक भाजपा कार्यकर्ता को कार्यक्रम के बाद बलात उठाना और शहर से दूर विधानसभा थाना में ला कर रोकने की कठोर शब्दों में निंदा की है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि भाजपा ने भी 15 सालों तक शासन किया लेकिन कभी भी बडे नेताओं और कार्यकर्ताओं पर इस तरह पुलिसिया कार्रवाई नहीं की गई जबकि यह कांग्रेस सरकार अपने राजनीतिक उद्देश्य के लिए पुलिस प्रशासन का दुरूपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि अब इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। भूपेश सरकार को समझना चाहिए कि बिना कोई कारण के पुलिसिया धौस दिखा कर विपक्ष को नहीं डराया जा सकता है। हमारी पार्टी किसी भी तरह के दबाव में नहीं आएगी, अभी हम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, नंदकुमार साय, रामविचार नेताम, पुन्नूलाल मोहिले, नारायण चंदेल, सौरभ सिंह, रजनेश सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ थाने में डटे है इसके साथ कांग्रेस सरकार के गलत कार्यों का सड़क से सदन तक विरोध करेंगे।

श्री अग्रवाल ने कहा कि पूर्व मंत्री मूणत जी के साथ जिस पुलिस कर्मचारी, अधिकारी ने दुर्व्यवहार किया है, उसे तत्काल निलंबित किया जाए और ऐसे आदेश दिए जाएँ कि भविष्य में कोई भी किसी माननीय के खिलाफ ऐसी हरकत न करे अन्यथा किसी भी अप्रिय स्थिति के लिए मुख्यमंत्री व प्रशासन जिम्मेदार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.