The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

अंतर्राज्यीय सीमा में दहशत फैलाने वाले गुरिल्ला आर्मी का मास्टर गिरफ्तार

Spread the love

जशपुर। छत्तीसगढ़ और झारखंड के अंतर्राज्यीय सीमा में दहशत फैलाकर ठेकेदारों और व्यापारियों से लेव्ही वसूली और यात्री बसों में डकैती डालने के लिए खड़े किए जा रहे सशस्त्र आपराधिक संगठन आदिवासी गुरिल्ला आर्मी का मास्टर माइंडनिर्मल उरांव उर्फ निर्मल कुजूर उर्फ निर्मल मिंज को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित झारखंड के लातेहार के जेल में लेव्ही वसूली,धमकी देने के मामले में निरूद्व था। झारखंड पुलिस ने निर्मल को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। सिटी कोतवाली में मामले की जानकारी देते हुए एएसपी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि निर्मल मिंज की गिरफ्तारी के साथ ही संगठित हो रहे अपराधियों का गिरोह सिर उठाने से पहले ही पूरी तरह से खत्म हो गया। उन्होनें बताया कि 9 जनवरी के इस गिरोह के 9 सदस्यों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किए जाने के बाद मास्टर माइंड निर्मल तक पहुंचने के लिए एसपी विजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जशपुर पुलिस कार्रवाई कर रही थी। इस बीच झारखंड की लातेहार पुलिस ने जानकारी दी कि निर्मल वहां के जेल में बंद है। इस पर न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर निर्मल को जशपुर लाया गया है। उस पर पूर्व में गिरफ्तार किए गए साथियों के साथ धारा 307,387,507,506 बी, 435, 392, 399, 401 और आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत मुकदमा चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *