महापौर ने प्रश्नकाल में विपक्ष को दिया करारा जवाब,सामान्य सभा जारी है,निगम की सामान्यसभा में 19 विषयो पर चर्चा

Spread the love
“उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

राजनांदगांव। नगर पालिक निगम की सामान्य सभा की बैठक आज सुबह 11 बजे से शुरू की गई। बैठक में नगर विकास से संबंधित 19 विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता ने बताया कि सामान्य सभा की बैठक में लोक सेवा केन्द्र से आनलाईन प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन के आवेदन की स्वीकृति एवं अनुमोदन के संबंध में चर्चा की गई।

जिसमे शासकीय विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव का नामकरण स्व.कन्हैयालाल जी अग्रवाल के नाम पर किये जाने, नगर के किसी एक मार्ग का नामकरण अणुव्रत मार्ग किये जाने, आर.के.नगर चौक का नामकरण महाराणा प्रताप जी के नाम पर किये जाने, स्टेडियम रोड कमला कालेज तिराहा का नामकरण स्वामी विवेकानंद जी के नाम से किये जाने, वार्ड नं. 37 स्थित हाट बाजार का नामकरण शहीद संदीप यदू के नाम से किये जाने, वार्ड नं. 35 लखोली वार्ड का नामकरण भक्त माता कर्मा वार्ड लखोली किये जाने एवं वार्ड नं. 23 स्टेडियम वार्ड में नव निर्मित आनंद वाटिका का नामकरण भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी जी के नाम से किये जाने के अलावा अन्य विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया ।इसी बीच नगर निगम में विपक्ष में बैठी भाजपा द्वारा प्रश्नकाल के दौरान दबाव बनाने का प्रयास किया गया। जिसका महापौर हेमा देखमुख सहित कांग्रेस पार्षदों ने करारा जवाब दिया। कोविड में बाटे गए राशन के विषय पर महापौर ने कहा कि राशन वितरण में पूरी प्रदर्शिता और जरूरतमंदों को कोविड काल मे आवश्यकता के अनुसार राशन पहुंचाने का काम किया गया है। इन सब के बीच सवालों के जवाब में विपक्ष असंतुष्ट नजर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.