फल बेच रहे युवक से चाकू की नोंक पर बदमाशों ने ढाई हजार रुपए लूट लिया,थाने में मामला दर्ज

Spread the love

रायपुर । राजधानी रायपुर के सिविल लाइन मैं चाकू टीकाकर फल बेच रहे युवक से ढाई हजार ऊपर लूट लेने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक चुना भट्टी रहवासी करण सोनकर 25 वर्ष ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी घूम- घूम कर ठेले पर फल बेचता है। 31 जुलाई को दोपहर करीबन 2:30 बजे गांधीनगर मूनलाइट स्कूल के पास फल बेचने गया था तभी 2 लड़के आए और फल खरीदने के बहाने उसके बाजू में खड़े हो गए, और ठेला पर में रखे फल का दाम पूछने लगे। इसी दौरान उनमे से एक यूवक ने फल काटने का चाकू ठेले से उठाकर प्रार्थी के पेट पर टिका दिया और उसके जेब में रखा बिक्री का रकम ढाई हजार ऊपर लूट कर फरार हो गए। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 392 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.