नवपदस्थ थानेदार का ऊर्जाधानी संगठन ने गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत

कोरबा। बांकीमोगरा में नवपदस्थ थानेदार राजेश जांगड़े का ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति कोरबा के अध्यक्ष ठाकुर गजेंद्र सिंह और जिला सचिव भुजबल बिंझवार संगठन के संरक्षक सरपंच ढपढप पंचायत के शिव नारायण बिंझवार मोंगरा अध्यक्ष रामकुमार केवट सिंघाली अध्यक्ष नारायण सिंह कंवर ललित महिलांगे राजेश यादव राज दीवान एवम अन्य पदाधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया । संगठन के पदाधिकारियों ने आग्रह किया कि बांकी मोंगरा क्षेत्र शांति और अच्छे वातावरण का अनुकूल है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था पर अच्छा पहल किया जाना चाहिए जिससे बाकी मोंगरा परिक्षेत्र में रहने वाले आम आदमी की अच्छी सुरक्षा की व्यवस्था कायम हो ।