विवेकानंद नगर में विराजेंगी धमतरी की महारानी, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी। प्रतिवर्षानुसार की इस वर्ष भी विवेकानंद नगर में विराजेंगी धमतरी की महारानी, नवमित्र मंडल दुर्गोत्सव समिति द्वारा होगा विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन।समिति के सदस्य देवेश अग्रवाल,सानिध्य मिश्रा ने बताया विगत 25 वर्ष से मातारानी कॉलोनी में विराजमान हो रही है,सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ मातारानी की पूजा अर्चना की जाती है।सेवागीत, गरबा, कुर्सी दौड़,पंचमी श्रृंगार,जगराता एवं रावण दहन सहित बहुत से कार्यक्रमों का आयोजन होता है जिसमे पूरे कॉलोनी वासियो की सहभागिता रहती है।अंतिम दिन कन्याभोज-भंडारा के साथ इस आयोजन का समापन होता है।25 वर्ष से अनवरत चित्रकूट (यू.पी) से आने वाले पंडित की कोरोना काल मे मृत्यु हो जाने के कारण इस वर्ष मध्यप्रदेश (गुना) के उनके शिष्य ने ये बेड़ा उठाया है। कोरोना गाइड लाइन की पूर्ण पालन करने पर ही मंच पर प्रवेश की अनुमति रहेगी,12 फिट ऊँची प्रतिमा धमतरी से ही स्थापना से एक दिन पूर्व लाये जाएगा। समिति के अन्य सदस्यगण में आकाश साधवानी,मनजोत बिंद्रा,सृजन सिन्हा,नयन सुखवानी,अनुराग कामरानी शामिल हैं।