गांव का स्वागत द्वार ट्रेलर पर गिरा,8 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाला चालक को,अस्पताल में भर्ती
जांजगीर। जिले में 01 दिसमंब देर रात एक गांव का स्वागत द्वार ट्रेलर पर गिर गया। ड्राइवर ट्रेलर के अंदर ही फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब 8 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे सुबह बाहर निकाला। ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत फिलहाल ठीक है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर डस्ट डंप करने के बाद हाइड्रोलिक ट्रॉली को नीचे करना भूल गया था। जिसके चलते स्वागत द्वार से ट्रॉली टकरा गई और ट्रेलर पर जा गिरी। धोबनीपाली निवासी विमल कुमार 32 वर्ष बुधवार देर रात डभरा के आरकेएम पावर प्लांट से ट्रेलर में डस्ट लेकर हसौद क्षेत्र के रनपोटा गांव डंप करने के लिए गया था। वहां डस्ट डंप करने के बाद वह हाइड्रोलिक ट्रॉली को नीचे करना ही भूल गया। लौटने के दौरान रात करीब 2 बजे तेज रफ्तार में चल रहे ट्रेलर की ट्रॉली गांव के स्वागत द्वार से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सीमेंट का बना पूरा गेट ट्रेलर पर जा गिरा। तेज धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण बाहर की ओर भागे तो देखा कि पूरा स्वागत द्वार ट्रेलर के केबिन पर गिरा है और चालक अंदर फंसा गया है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सरपंच को दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद चालक को बाहर निकालने का प्रयास शुरू हुआ। कटर के जरिए किसी तरह केबिन काट कर सुबह 10 बजे के करीब चालक को बाहर निकाला जा सका। ड्राइवर को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।