मारपीट करने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं करने पर पीड़ित ने एसपी से की शिकायत
”रिपोर्टर अमरजीत डहरिया”
जांजगीर चांपा। भीम रेजिमेंट पामगढ़ ब्लॉक इकाई के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरदेई के तीन व्यक्तियों के द्वारा अर्जुन डहरिया के साथ गाली -गलोच कर मारपीट किया गया। इस मामले की रिपोर्ट पीड़ित ने शिवरीनारायण थाने में दर्ज कराया गया था। लेकिन इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने तथा पीड़ित परिवार को गुमराह कर आरोपियों के ऊपर अपराध दर्ज नहीं करने पर पीड़ित परिवार भीम रेजिमेंट से मदद मांगी ,जिसके बाद उनके शिकायत को लेकर तत्काल भीम रेजिमेंट जांजगीर एवं पामगढ़ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जांजगीर एसपी ऑफिस में उनके बातों को रखा गया एवं एसपी (विजय अग्रवाल)द्वारा तत्काल शिवरीनारायण थाना में कॉल करके कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
दरअसल ग्राम धरदेई शिवरीनारायण निवासी अर्जुन डहरिया ने शिवरीनारायण थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि 7 नवम्बर 22 को प्रार्थी के ग्राम धरदेई के चर्क सुदर्शन सायतोड़े ,अमीत सायतोड़े एवं भुनेश्वर तथा चर्क सुदर्शन की पत्नी अमरीका बाई सभी एक राय होकर गाली -गलोच करते हुए मारपीट करने लगे यह देखकर प्रार्थी की पत्नी ने बीच-बचाव किया तब आरोपियों उसके साथ भी मारपीट किया। प्रार्थी का आरोप है कि मारपीट में उसके हाथ ,पाँव और सर में गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गया इस आरोपियों ने उसके जेब से 12000 हजार रूपए निकाल लिया। थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने के बाद भी उनके ऊपर कार्रवाई नहीं किया जा रहा था।