बिहान की महिलाओं ने घेरा कलेक्ट्रेट, मेन गेट सामने बैठकर की नारेबाजी, 7 माह से नही मिला पेमेंट
”दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। आज सुबह से ही सैकड़ों महिलाओं ने कलेक्टर घेर दिया। nrlm बिहान की महिलाओं को पिछले 7 माह से वेतन नही मिला है। और अब सामने दीपावली जैसा पर्व है। जिला पंचायत के अधीन काम करने वाली बिहान योजना महिलाओं ने मांग की है कि 7 माह का वेतन तत्काल देवे इसी शर्त पर वे कलेक्ट्रेट से जाने की बात पर अड़ी हुई है। सभी ग्रामीण क्षेत्र की मजदूर परिवार की महिलायें विगत 4-5 वर्षो में NRLM (बिहान) के अंतर्गत बहुत ही कम मानदेय पर निरंतर सेवा दे रहे हैं। जिसमे लगभग 7 माह से हमे मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। चूंकि सभी गरीब, मजदूर परिवार से है, व सामने दिपावली जैसा बड़ा त्यौहार है। मानदेय के अभाव परिवार को बहुत ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सभी NRLM बिहान में बेवारत FLCRP, RBK, AW, पशुसखी, कृषि मित्र, बैंक मित्र (सभी कैडर NRLM) को बचे हुए 7 माह (अप्रेल 22 से अक्टूबर 22 तक का मानदेय दिपावली त्यौहार को ध्यान देते हुए त्योहार के पूर्व कर भुगतान कराने की मांग की जा रही है और कलेक्टर से मिलने की मांग की जा रही है। मानदेय के संबंध में 15 सिंतबर 22 को CEO कार्यालय (जिला पंचायत) कबीरधाम पहुँचे थे, वहाँ 15 अक्टूबर तक भुगतान कराने का आश्वासन दिया गया था, किंतु अब तक किसी भी प्रकार का भुगतान नही किया गया है। जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने कहा कि बिहान की महिलाओं ने वेतन हेतु शिकायत किया था, अभी तुरन्त दो माह का वेतन डर दिया जाएगा।