विवाह कार्यक्रम में नाचने के दौरान युवक की हत्या,दो गिरफ्तार एक की तलाश जारी
”संजय चौबे”
महासमुंद/रायपुर। जिले के सरायपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिबर्रा में एक विवाह कार्यक्रम में नाचने के दौरान विवाद होने पर तीन युवकों ने मिलकर एक युवक की डंडे से पीट—पीटकर हत्या कर दी। मामले की रिपोर्ट सरायपाली थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मेघनाथ जगत पिता दुर्योधन जगत उम्र 23 वर्ष जाति गोंड़ निवासी लमकेनी थाना बसना ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी 28 अप्रैल को ग्राम लमकेनी से ग्राम छिबर्रा सरायपाली बारात में आये थे। प्रार्थी व उसके साथी अपने जीजा राजकुमार सिरदार के साथ नाच रह थे। इसी बात पर रात 1 बजे ग्राम छिबर्रा के तीन लड़के विवाद करने लगे। समझाने पर नहीं मान रहे थे और आवेश में आकर झगड़ा विवाद करने लगे। कुछ देर बाद तीनों लड़के डंडा , बैट, लकड़ी के कांड़ लेकर आये और घसिया विश्वकर्मा के घर के सामने गली में प्रार्थी के जीजा राजकुमार सिदार की हत्या करने की नियत से उस पर प्राण घातक हमला कर लाठी—डंडो और बैट से पीटने लगे। कुछ देर बाद जब राजकुमार सिरदार जमीन पर गिर गया तो सभी मौके से भाग गए। राजकुमार जमीन पर लहुलुहान हालत में पड़ा था इसकी सूचना तत्काल थाने में दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक राजकुमार सिरदार 23 वर्ष निवासी ग्राम लमकेनी के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं हत्या में शामिल तीन में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही एक आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश जारी है। गांव वालों से पूछने पर हत्या में शामिल आरोपियों का नाम अपेश जाल, प्रधान व जितेंद्र प्रधान बताये है तीनों आरोपी ग्राम छिबर्रा सरायपाली महासमुंद के रहने वाले है।