बारात स्वागत के दौरान डीजे बंद कराने पर बारातियों ने तीन लोगों को मारा चाकू,2 अस्पताल में भर्ती
”संजय चौबे”
रायपुर ।विवाह कार्यक्रम में बज रहे डीजे को बंद करवाने पर बरातियों ने तीन युवकों को चाकू मारकर घायल कर दिया। मामले की रिपोर्ट अभनपुर थाने में दर्ज कराई गई है। मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम भाठापारा बेलर अभनपुर निवासी खेमराज साहू 21 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 15 मई की देर रात प्रार्थी के बडे पिताजी हुलेश साहू के घर भैया देवेन्द्र साहू एवं बहन टिकेश्वरी की भी शादी थी।बारात में आये बरातियों को परघाने के दौरान अचानक बारिश होने से वह डीेजे बंद करवा दिया। इसी बात पर ग्राम परसदा जोशी से आये राजिम से आये युवक उससे गाली—गलौच करने लगे। जिस पर प्रार्थी ने गाली देने से मना कर उन्हें बताया कि बारिश बंद हो जाने पर फिर से डीजे बजने लगेगा। लेकिन आरोपियों इसके बाद भी उसे गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे, तथा उसके उपर चाकू से हमला कर दिया,जिससे उसके हथेली में चोट लगी है। प्रार्थी का बड़े पिताजी का लड़का जब बीच बचाव किया तब आरोपियों ने उसे भी पेट,गर्दन,सीने पर चाकू से वार कर गंभीर चोट पहुंचाये। इसे देखकर मनोज साहू व सुरेन्द्र ध्रुव बीच बचाव करने आये तो उन्हे भी चाकू से मार दिया । गंभीर चोट लगने पर सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने महेश कुमार साहू ग्राम परसदा जोशी थाना राजिम गरियाबंद,जागेश कुमार पटेल ग्राम परसदा जोशी राजिम तथा मुकेश कुमार साहू के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।