रुमाल में बांधकर महिला को थमाया कागज का बंडल व नकली गहने,ढाई तोला सोना व एक किलों चांदी लेकर हो गए फरार,अज्ञात महिला व पुरुष के खिलाफ मामला दर्ज
”संजय चौबे”
रायपुर।आयुर्वैदिक कालेज रायपुर में पदस्थ आया ठगी का शिकार हो गई। महिला गहना बनवाकर सोनार दुकान से वापस अपने घर जा रही तभी एक अज्ञात महिला व पुरुष ने उसे नोट का बंडल और गहने देने झांसा दिया और ढाई तोला सोने के गहने तथा 1 किलों चांदी के करधन ठगी कर फरार हो गये। मामले की रिपोर्ट गोलबाजार थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना कंपाउंड स्थित शासकीय क्वाटर निवासी श्रीमति मिलनतिन बाई यादव 58 वर्ष पति मिहाली राम यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 27 जून सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे सोनार के यहां से अपना चांदी का करधन वजन करीब 1 किलों को छोटा करवा कर चिकनी मंदिर तरफ आने वाली रोड में बैजनाथ पारा होकर अपने घर सिविल लाइन वापस जा रही थी, तभी रास्ते में चिकनी मंदिर के पास अलका रेस्टोरेंट के सामने एक महिला मिली। जो उसे देखकर बोली कि वह बेंगलोर में रहती है और उसका पति मारता पीटता है इसलिए वह अकेले रायपुर आ गई है। उसी समय एक आदमी आ गया और उस महिला को एक नोट की गड्डी दिखाया और मेरे से दोनों आधा-आधा बाटेंगे बोलने लगे। जिसके बाद उस आदमी ने महिला को को बोला की चलो गार्डन में बैंठेगे। उनकी बातों आकर वह लालच में आकर उनके साथ पैदल मोतीबाग के तरफ जाने लगी। रास्तें में उस आदमी ने पीड़िता से कहा कि जो सोना चांदी पहने हो वह उतार दो मेरे से पैसा ले लो,इस पैसे से आप और ज्यादा गहने खरीद लेना। उनकी बातों में आकर वह स्वयं अपना चांदी का पुराना स्तेमाली करधन वजन करीब 01 किलों,
सोने का गले का पुराना स्तेमाली मंगलसूत्र पत्ती वाला वजन करीब दो तोला,सोने के कान के पुराने स्तेमाली एक जोडी टप्स वजन करीब आधा तोला उतार कर दे दी। महिला को उस आदमी ने नोट की गड्डी और उसके गहने एक रुमाल में बांधकर रखने को दिया और महिला को गाड़ी में बैठाकर आता हुं आप यही रहना कहकर दोनों पैदल चले गए। जब वह आदमी काफी देर तक वापस नही आया तब महिला ऑटो में बैठकर अपने घर सिविल लाइन चली गई। जब घर जाकर रुमाल खोली तो उसमें नकली सोने के कंगन और पत्थर हैं तथा नोटों की गड्डी को खोल के देखी तो उसमें कागज की गड्डी बंधा मिला। तब उसे धोखाधडी का एहसास हुआ। महिला ने पुलिस को बताया कि ठगी करने वाले आदमी की उम्र करीब 30-35 वर्ष, रंग सांवला, सामान्य कद काठी, नीला जींस पेंट, एवं नीले कलर का हाफ टी शर्ट पहना है और महिला की उम्र करीब 30 साल, रंग गोरी, सामान्य कद काठी, सफेद कलर का सलवार सूट पहनी हुई थी। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 34,420 के तहत अपराध कामय कर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।