आज कोविड-19 वेक्सिनेशन महाअभियान में बचे हुये लोगों के टीकाकरण के लिये निगम में पार्षदों की बैठक
राजनांदगांव । जिले में 27 नवम्बर को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु बचे हुये लोगों के टीकाकरण के लिये विशेष महाअभियान चलाया जायेगा। महा अभियान को सफल बनाने एवं वार्ड के शेष लोगों को टीका लगवाने प्रेरित करने महापौर हेमा सुदेश देशमुख की उपस्थिति में आज निगम में पार्षदों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण व पार्षदगण उपस्थित थे। महापौर हेमा देशमुख ने बैठक में कहा कि कोरोना के तीसरी लहर की संभावना बनी हुई है, हमारे शहर में भी कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। आज भी कुछ दिनों के अंतर में कोरोना पॉजिटीव केस निकल रहे है। जिसे ध्यान में रखते हुये एवं कोरोना से जंग जीतने के लिये टीकाकरण आवश्यक है। पार्षदों द्वारा वार्ड के लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित किया जा रहा है, इसी का परिणाम है कि हमारा शहर शतप्रतिशत टीकाकरण की ओर है। उन्होने कहा कि शेष लोगों को भी टीकाकरण के लिये प्रेरित करना है, ताकि हमारा शहर शतप्रतिशत टीकाकरण कर कोरोना से मुक्त हो सके। उन्होंने कहा कि गॉव, गली, हर शहर में टीकाकरण का अलख जगाना है, कोरोना से जीवन बचाना है, तो सबसे पहले टीका लगवाना है।बैठक में निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि जिलाधीश महोदय तारन प्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में जिले में कोविड-19 वेक्सिनेशन के लिये महा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कडी में कल 27 नवम्बर को टीकाकरण के लिये विशेष महा अभियान चलाया जायेगा। जिसके तहत निगम सीमाक्षेत्र के 51 वार्डो में भी बचे हुये लोगों का टीकाकरण कर नगर को सतप्रतिशत टीकाकरण कराना है। उन्होंने पार्षदो से अपील करते हुये कहा कि 18 वर्ष के अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति जो अब तक टीकारण से वंचित हो गये है,उन्हें टीका लगाया जाना है। साथ ही जो पहला डोज लगा चूके है एवं दूसरा डोज नहीं लगा पाये है उन्हें भी लगाया जाना है। निगम सीमाक्षेत्र के अधिकांश लोगों को वेक्सिन लग चुका है। वार्डो में कुछ लोग ही शेष है जिन्हें टीका लगाना है। नगर को पूर्णतः कोरोना मुक्त करने शतप्रतिशत टीकाकरण आवश्यक है। जिसके लिये सभी पार्षद साथियों को अपने अपने वार्ड के लोगों को समझाईस देकर टीका लगवाना होगा। हम सबके मेहनत और प्रयास से 100 प्रतिशत वेक्सिनेशन कर कोरोना से जीत सकते है। पूर्व में भी आप लोगों के सहयोग से टीकाकरण अभियान को सफल बनाया गया है, जिसकी परीणिती वार्डो में कुछ लोग ही शेष है। आगन बाडी कार्यकर्ता, सहायिका,मितानीने आदि के द्वारा घर घर जाकर समझाईस दी जा रही है, यदि आप भी वार्ड में टीकारण के लिये समझाईस दे तो बचे हुये लोग भी टीका जरूर लगवायेगे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार 27 नवम्बर शनिवार को नगर में आयोजित टीकाकरण के विशेष महा अभियान में सहभागी बन अभियान को सफल बनावे। निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि 27 नवम्बर शनिवार को मेडिकल कालेज पेंड्री, जिला अस्पताल बसंतपुर, लखोली स्कूल, दिग्विजय स्टेडियम, गुरूद्वारा साहब, शंकरपुर स्कूल, मोतीपुर स्कूल, चिखली स्कूल, गौरी नगर वार्ड कार्यालय, रिद्धि सिद्धि कालोनी, सिंदई गौठान के पास, लखोली बैगा पारा, नंदई यादव भवन, गुडाखू लाईन एस.एस.के., पुराना ढाबा, कन्हारपुरी, बसंतपुर सामुदायिक भवन, हल्दी मंगल भवन, बल्देव प्रसाद मिश्र वार्ड नं. 46, वार्ड नं. 41 ढीमर पारा एस.एस.के., लाल बाग सिंधी कालोनी स्कूल में टीकाकरण के लिये केन्द्र बनाया गया है। पार्षदों ने भी वार्डो में व्यापक प्रचार प्रसार करने व मुनादी कराने कहा और वार्ड के बचे हुये लोगों को भी टीका लगवाकर कोरोना मुक्त नगर का संकल्प लिया।