हरेली पर्व पर गौठानों में पारंपरिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
कांकेर । इस वर्ष हरेली पर्व के अवसर पर 28 जुलाई को जिले के गौठानों में पारंपरिक कार्यक्रम जैसे- गेड़ी दौड़, कुर्सी दौड़, फुगड़ी, रस्सा-कस्सी, भौंरा, नारियल, छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। गौठान प्रबंधन समिति द्वारा स्व-सहायता समूह, ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से गौठान की गतिविधियों के संबंध में चर्चा कराई जायेगी। खरीफ फसलों के सुरक्षा हेतु पशुओं को गौठान में लाने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा तथा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। गौठान में क्रय किये जा रहे गोबर, उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट के रख-रखाव, सुरक्षा के समुचित प्रबंधन जैसे-छायादार चबूतरा, तिरपाल आदि के माध्यम से बचाव के संबंध में जागरूक किया जायेगा। वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन विक्रय एवं फसल में उपयोग व फायदे के संबंध में कृषकों को जानकारी दी जायेगी तथा गौठान में फलदार, छायादार वृक्षारोपण विशेषकर कदम के पौध रोपण करने हेतु प्रेरित किया जायेगा।