टैक्स जमा नही करने वालों के खिलाफ परिवहन विभाग ने कार्रवाई की प्रक्रिया की तेज
रायपुर। परिवहन विभाग ने टैक्स जमा नही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी है। आरती रोड कैरियर, आरती बिल्डकान और आरती स्पंज आयरन की नौ गाड़ियों का 32 लाख रुपये टैक्स बकाया है। परिवहन विभाग के अधिकारी जांच के लिए कंपनियों के कार्यालयों में पहुंचे लेकिन गाड़ियां नही मिलीं। अधिकारियों ने संपत्ति कुर्क करने कार्यालयों में नोटिस चस्पा कर वापस लौट आए। वन टाइम सेटलमेंट स्कीम 31 मार्च को समाप्त हो जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश भर में पांच लाख से अधिक संख्या में व्यावसायिक वाहन दौड़ रहे हैं। परिवहन विभाग एक साल में 25 अरब से अधिक का टैक्स वसूलता है। पिछले साल की आडिट रिपोर्ट में सामने आया है कि प्रदेश भर के वाहन संचालकों द्वारा वर्ष-2013 से वाहनों के बकाया टैक्स की राशि जमा नहीं हुए हैं, जिससे करीब 150 करोड़ बकाया हो गया है।