परिवहन विभाग अवैध परिचालन करने वाले बस मालिको पर कड़ी कार्यवाही एवम बस स्टैंड में किराया रेट लिस्ट चस्पा करे – समीर खान
”सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”
जगदलपुर । परिवहन विभाग के लचर व्यवस्था का फायदा बस मालिक उठा रहे हैं ,सड़को में अवैध बस दौड़ते आप को नजर आ जायेगा , किराया भी ग्रामीणों से ज्यादा वसूला जाता हैं प्रशासन सोया हुआ हैं ।बस्तर के लोगो ने आप नेता समीर खान से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी की जगदलपुर से रायपुर जाना हो तो कई दाम लगा रहे बस मालिक मन माना यात्रियों से किराया वसूली कर रहे हैं विकलंगो के लिए भी आरटीओ अधिकारी सुविधा सुनिश्चित कर उपलब्ध कराने की मांग किया गया ।
मामले के जानकारी के बाद आप नेता समीर खान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गुरुवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से मुलाकात कर अवैध बस परिचालन एवं बिना फिटनेस के चलाने वाले बस मालिको पर कढ़ी कार्यवाही करने एवम यात्रियों के सुविधा के लिए किराया लिस्ट बस स्टैंड में चस्पा करने की मांग किया ।आप नेता समीर खान ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया की बस्तर जिला में अवैध तरीका से बस परिवहन हो रहा हैं इस पर परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया हैं एवम जांच कर कार्यवाही करने की मांग किया गया ।आगे बताया आप नेता ने यात्रियों के असुविधा एवम किराया रेट लिस्ट जारी करने की मांग भी परिवहन अधिकारी से किया गया , आम आदमी पार्टी ने दस दिवस के अंदर कार्यवाही करने की मांग आरटीओ से किया , बस्तर जिला में परिवहन विभाग के लचर सुस्त व्यवस्था का फायदा बस मालिक उठा रहे हैं ।इसकी जानकारी आरटीओ को दिया गय आज ज्ञापन देने आप नेता समीर खान जी के साथ युवा नेता मोहसिन खान , मंडल अध्यक्ष कुंदन निषाद ,सक्रिय सदस्य संतोष निषाद एवम अन्य कार्यकर्ता सामिल थे ।सड़कों पर यात्री बसों की संख्या बढऩे के साथ परिवहन नियमों की धज्जियां भी उड़ रही हैं। मिलीभागत के खेल में बिना टैक्स और परमिट के कई बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं। अवैध तरीके से दौड़ रहीं यात्री बसें ना केवल शहर, बल्कि से दूसरे राज्य तक का सफर कर रही हैं। रोक के बावजूद कुछ बस संचालक बेखोफ यात्री बसों को प्रतिदिन रायपुर तक भेज रहे हैं। इनके लिए खुलेआम टिकट बुक हो रहा हैं ।आप नेता ने मांग किया जल्द मामले पर कार्यवाही करे ,आगे चरण बद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा ।